पंजाब में हाईवोल्टेज ड्रामा- कैप्टन के समर्थन में उतरे 10 कांग्रेस विधायक, माफी मांगे सिद्धू

पंजाब

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब (Punjab politics) में कांग्रेस का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है। एक तरफ  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह   (Captain Amarinder Singh) के समर्थन में 10 विधायक उतर आए है और उन्होंने कैप्टन को पंजाब का बड़ा नेता बताया है। इसके अलाव सिद्धू को मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहा है।वही दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने भी विधायकों और नेताओं से मेल-मुलाकातों को बढ़ा दिया है।

सरकारी नौकरी: यहां 2100 पदों पर निकली है भर्ती, 29 से पहले करें आवेदन, अच्छी मिलेगी सैलरी

दरअसल,  पंजाब में जारी सियासी हलचल के बीच आज कैप्‍टन अमरिंदर के समर्थन में 10 कांग्रेस विधायक (Congress MLA) उतर आए है और उन्होंने हाईकमान को पत्र लिखा है। इस पत्र में कांग्रेस विधायकों ने कहा है कि कैप्टन के पंजाब कांग्रेस में योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। । कैप्टन के प्रयासों के चलते ही पंजाब में कांग्रेस पार्टी इस स्थिति में है। सिद्धू के ट्वीट और इंटरव्यू में लगाए आरोपों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)