शिवराज का हमला, अफसर, ठेकेदारों से पैसे उगाह रही कांग्रेस सरकार

Avatar
Published on -
ex-cm-shivraj-singh-attack-on-congress-government-

भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है। भाजपा शासनकाल में शुरू की गईं महत्वाकांक्षी योजनाओं को कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया है। बुजुर्गों को तीर्थदर्शन पर नहीं ले जाया जा रहा है। सब कुछ बंद करके कांग्रेस की सरकार ने तबादला उद्योग चला रखा है। अफसरों, ठेकेदारों की गर्दन पकड़-पकड़कर उनसे पैसों की वसूली की जा रही है। 15 साल से भूखे बैठे कांग्रेसियों ने प्रदेश को बर्बाद करना शुरू कर दिया है। यह बात पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चुनावी सभाओं में कही। 

शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने कर्जामाफी के नाम पर प्रदेश के किसान को ठगा है। कांग्रेस सरकार कह रही है कि किसानों का कर्जामाफ कर दिया है, लेकिन ये झूठ बोल रहे हैं। बैंकों से किसानों को नोटिस मिल रहे हैं, जिसे देखकर किसानों की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ सभाओं में कर्जमाफी वाले किसानों की सूची पढ़ रहे हैं। इसमें उन्होंने मेरे भाई का नाम भी लिया, लेकिन जब मैंने भाई से पूछा तो उसने बताया कि मैंने तो आवेदन ही नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हमारे मित्र मेरे घर सूची लेकर आए, लेकिन वह बैंकों की सूची नहीं थी। शिवराज ने कहा कि प्रदेश के किसान चिंतित न हों। यदि कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री किसानों का कर्जामाफ नहीं करेंगे तो हम सड़कों पर उतरकर किसानों के लिए लड़ेंगे और उनका हक दिलवाएंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News