ग्वालियर को जल्द मिलेगी आधुनिक सिविल एयरपोर्ट की सौगात, AAI की टीम ने किया निरीक्षण

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद मध्यप्रदेश सहित ग्वालियर को सौगातें मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पिछले दिनों ग्वालियर को स्पाइस जेट की 8 उड़ाने मिली अब जल्दी ही ग्वालियर की अत्याधुनिक सिविल एयर पोर्ट मिलने वाला है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देश पर एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ग्वालियर पहुंची और शनिवार को एयरपोर्ट के लिए चिन्हित की गई जमीन का निरीक्षण किया और फिर रात को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की।

आयुष्मान कार्ड देते हुए बोले ऊर्जा मंत्री- “ये शिवराज सिंह जी की सरकार है, सबकी चिंता करती है


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।