MP News: मध्य प्रदेश में शस्त्र नियमों की होगी समीक्षा! अक्टूबर तक लगाई रोक?

भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में अब लोगो को रिवाल्वर (revolver) या पिस्टल (pistol) के लाइसेंस बनवाने के लिए नवंबर के पहले सप्ताह का इंतजार करना होगा। राज्य सरकार ने शस्त्र नियमों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश में रिवाल्वर और पिस्टल की चाह रखने वालों की बड़ी संख्या है।मध्यप्रदेश में लगभग हर जिले में रिवाल्वर या पिस्टल के लाइसेंस बनाने के हर माह हजारों आवेदन आते है।

विशेष कर ग्वालियर चंबल संभाग में तो रिवाल्वर या पिस्टल का होना स्टेटस सिंबल बन गया है।लेकिन अब लाइसेंस की चाहत रखने वालों को नवंबर माह की शुरुआत का इंतजार करना होगा।सूत्रों की माने तो इसकी वजह गृह विभाग द्वारा शस्त्र नियमों की समीक्षा करना बताया जा रहा है।दरअसल शस्त्र लाइसेंस बनाने के नियम काफी पुराने है।और वर्षों से इनमें कोई परिवर्तन नही किया गया।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi