अल्प्राजोलम की बड़ी खेप पकड़ी, क्राइम ब्रांच पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

इंदौर, आकाश धोलपुरे।  नशे की नगरी में तब्दील होते जा रहे मिनी मुंबई यानि इंदौर में आये दिन कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे है जिससे इस बात का आभास हो रहा है कि शहर को किस तरह से नशे के काले साये में धकेला जा रहा है। यही वजह है पुलिस और क्राइम ब्रांच आये दिन नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्त में लेती है। हाल ही में इंदौर क्राइम ब्रांच व एमआईजी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से अल्प्राजोलम की गोलियां सप्लाई करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चार आरोपियों के पास से 1185 अल्प्राजोलम गोलियां जब्त की है।

दअरसल इंदौर क्राइम ब्रांच व एमआईजी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमआईजी थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से अल्प्राजोलम टेबलेट बेचने की फिराक में घूम रहे है। जिस पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमआईजी पुलिस के साथ मिलकर घेरा बंदी कर चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियो की तलाशी लेने पर उनके पास से 1185 टेबलेट मिली है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....