पैरोल पर छूटे कैदियों को लेकर नागरिक उपभोक्ता मंच ने लगाई थी आपत्ति, अब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जबाब

जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना संक्रमण महामारी के चलते समूचे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हत्या और रेप के आरोपियों को हाईकोर्ट (High Court) के दिशा निर्देश पर पैरोल (parole) में छोड़ दिया गया था। इस मामले पर मंगलवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि जेल एक्ट में संशोधन किया गया था। जिसमें सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों को पेरोल पर छोड़ने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें…MP के इस जिले में अचानक बढ़े Corona के केस, अलर्ट पर प्रशासन

हाई कोर्ट के आदेश पर ही छोड़ा गया था पैरोल में कैदी
पैरोल में जेल से बाहर आए कैदियों को लेकर राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र कोर्ट के ही आदेश पर कैदियों को पेरोल पर छोड़ा गया था ताकि जेलों में कैदियों की संख्या कम की जा सके और कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण रखा जा सके।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur