IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें सीजन में 10 टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल के इस सीजन का आखिरी मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसलिए सभी टीमों के बीच अब प्लेऑफ में जाने की होड़ लगी है। जहां पर मुंबई की हार ने पॉइंट्स टेबल में थोड़ा फेरबदल कर दिया है। आइए पॉइंट्स टेबल के माध्यम से यह जानते है कि अभी कौन सी टीम किस पोजिशन पर है।
टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है। अभी तक राजस्थान की टीम ने कुल 10 मैच खेले है, जिसमें से उसे 8 मैचों में जीत मिली है वहीं, 2 मैच ऐसे भी है जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन, इसके बावजूद राजस्थान की टीम 16 अंक के साथ अभी भी टॉप पर बनी हुई है।
इन टीमों में कांटे की टक्कर
कोलकाता नाइटराइडर्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। टीम ने अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले है, जिसमें 7 मैचों में जीत मिली है, वहीं 3 मैच ऐसे भी है जिसमें टीम हारी है। इसी के साथ अंक तालिका में कोलकाता के पास 14 है। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने 10 मुकाबले में से 6 में जीत तो चार में हार दर्ज की। इसी के साथ दोनों टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर है।
मुंबई इंडियंस के साथ इनके अंक है कम
बता दें कि बीते दिनों चेन्नई की हार ने उसे अंक तालिक में नीचे कर दिया है। चेन्नई की टीम ने अपने 10 मुकाबले में 5 में जीत और 5 में हार के साथ 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पीछे है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मुकाबले में 5 में जीत और 6 में हार के साथ 10 अंकों के साथ अभी भी नीचे है। जबकि पंजाब और गुजरात टाइटंस बराबर चल रहे है। इसी के सात कल के मुकाबले में मिली हार ने मुंबई इंडियंस को पीछे धकेल दिया है। टीम ने अब तक कुल 11 मैचों में से 3 मुकाबला जीती है, जबकि 8 मैच हार गई है। इसी के साथ टीम के पास 6 अंक है। वहीं पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है जिसने अब तक के कुल 10 मैचों में 7 मुकाबले हारने के साथ 6 अंकों के साथ अभी भी मैच में बनी हुई है।