शनिवार को 30 हजार के लक्ष्य से भी कम डोज लगी, 14 हजार वैक्सीन में ही लगाई गई पहली और दूसरी डोज

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार को गिरावट देखने को मिली। इंदौर में शनिवार को 50 फीसदी से कम कोरोना का टीकाकरण किया गया। यहां 30 हजार वैक्सीन का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन यहां लोगों की मौजूदगी कम होने से 50 फीसदी लोगों को ही टीका लगाया। इस दौरान 14251 टीके की खेपें दूसरी डोज के लोगों के लिये थी लेकिन बारिश के चलते यहां कम लोग पहुंचे जिससे इन खेपों से ही लोगों को पहली डोज के टीके भी लगा दिये गए। जानकारी के मुताबिक जिले के 133 सेंटर्स पर 30 हजार का लक्ष्य था जिसमें केवल 14251 ही टीके की खुराकें लगाई गई।

ये भी देखें- Morena News: जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिश, लाखों रूपए बरामद


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar