भोपाल कमिश्नर के प्रयासों से दो गिरोह पकड़े गए, 44 बच्चों को किया गया रेसक्यू

Bhopal-commissioner-Campaign-successful-

भोपाल।  कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव के संभाग को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर नौनिहालों को खुशहाल जीवन देने के लिए लगातार जारी प्रयासों को आज एक बड़ी सफलता मिली जब रैकेट के रूप में बच्चों से भीख मंगवाने वाले दो गिरोह को गिरफ्त में लिया गया । इन गिराहों से 44 बच्चों को 7 पुरूष और 15 महिलाओं के साथ पकड़ा गया है । रेसक्यू किए गए बच्चों को फिलहाल श्यामला हिल्‍स स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास में रखा गया है जहां उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही भोजन आदि की व्यवस्था की गई है।

26 बच्चों 3 पुरूष और 9 महिलाएं जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सीआई कालोनी क्षेत्र से जबकि 18 बच्चे, 4 पुरूष और 7 महिलाएं अशोका गार्डन क्षेत्र से पकड़े गए हैं । कईं दिनों की मेहनत के बाद पुलिस चाइल्ड लाईन और महिला बाल विकास के अधिकारियों की संयुक्त कार्यवाही में इन बच्चों- महिलाओं को पकड़ा गया है । मौके से पकड़े गए सभी व्यक्तियों से सघन पूछताछ जारी है।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News