Morena : टेरर टैक्स की मांग की शिकायत करना व्यापारी को पड़ा महंगा, दबंगों ने की अंधाधुन फायरिंग

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। मुरैना जिला (Morena District) एक ऐसा जिला है, जो की तेजी के साथ विकास की तरफ अग्रसर है। जैसे-जैसे लोगों के उद्योगों का विस्तार हो रहा है वैसे-वैसे लोगों के पास पैसा बढ़ रहा है। लेकिन कुछ ऐसे असामाजिक तत्व (Anti-social elements) जो कि समाज में अपराध (Crime) को बढ़ाने का कार्य करते हैं जिन्हें हम आम बोलचाल में दबंग्ग कहते हैं। और यह लोग समाज में अपराध को बढ़ावा व आमजन के अंदर भय उत्पन्न करने का काम करते हैं। लोगों को डरा कर पैसा वसूली करना इनका पेशा है। और कुछ इस तरह का मामला सामने आया है मुरैना से। जहां दबंगो द्वारा एक व्यापारी से टेरर टैक्स (Terror Tax ) की मांग की गई। और व्यापारी द्वारा नहीं दने पर उस पर सरेआम फायरिंग की गई।

यह भी पढ़ें…Twitter और Congress में जंग तेज़, प्रियंका गांधी ने लगाई राहुल की तस्वीर, श्रीनिवास ने नाम बदला

Morena : टेरर टैक्स की मांग की शिकायत करना व्यापारी को पड़ा महंगा, दबंगों ने की अंधाधुन फायरिंग


About Author
Avatar

Harpreet Kaur