एमपी की इन सीटों पर कांग्रेस के दिग्गज पिछड़��, जीत के करीब बीजेपी प्रत्याशी

congress-loosing-on-major-seat-of-madhya-pradesh

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सभी क्षत्रपों ढेर होते दिखाई दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव के रूझानों से प्रदेश की 29 सीटों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। कांग्रेस के गढ़ में इस बार बीजेपी सेंध लगाने की ओर अग्रसर है। सिर्फ छिंदवाड़ा सीट पर ही कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। वहीं, गुना से सिंधिया, सीधी से अजय सिंह, भोपाल से दिग्विजय सिंह, रतलाम से कांतिलाल भूरिया जैसे दिग्गज नेता रेस से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं। इनका अंतर लगातार कम होता जा रहा है। जिससे कांग्रेस में मासूसी का माहौल है। 

दरअसल, विपक्षी दल इस बार लगातार मोदी लहर को रोकने का दावा कर रहे थे। लेकिन सुबह 11 बजे तक ही एनडीए की जीत की तस्वीर सामने आ गई थी। इस बार बीजेपी को 300 पार पर अकेले बीजेपी का रूझान है। वहीं, एमपी में भी इस बार कांग्रेस के दिग्गज अपने ही गढ़ में घिरते दिख रहे हैं। गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी प्रत्यीश केपी यादव से 88964 वोट पीछे चल रहे हैं। यहां 11.70 लाख वोटों में से अब तक 691499 वोटों की गिनती हो चुकी है। वहीं, भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर  439031  लाख वोट मिल चुके हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को 282316  लाख वोट मिले हैं। अभी कई राउंड बाकी हैं। लेकिन इन रूझानों से साफ हो गया है कि बीजेपी बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News