बाढ़ प्रभावितों को बड़ी राहत, सीएम शिवराज के निर्देश पर तत्काल जारी हुआ यह आदेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर व टास्क फोर्स, प्रभारी मंत्रियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व पुनर्वास कार्यों की वीसी से समीक्षा की। उन्होने कहा कि प्रदेश के बाढ़ प्रभावितों को राहत देना व पुनर्वास, पुनर्निर्माण, पुनर्स्थापना ही शासन का ध्येय है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत, पुनर्वास, पुनर्निर्माण, पुनर्स्थापना ही शासन की नीति है, जिसपर अमल किया जा रहा है। अतिवृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल 16 अगस्त से क्षेत्र का भ्रमण करेगा। वर्षा, बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण आवासीय मकानों को भारी मात्रा में क्षति हुई है। प्रभावित परिवारों को आवास की अंतरिम व्यवस्था के लिए एक मुश्त 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के आदेश राज्य शासन द्वारा जारी कर दिये गये हैं।

सिंधिया ने जताया पीएम मोदी का आभार,ग्वालियर चंबल अंचल के लिए की ये बड़ी मांग


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।