MP की इस सीट पर BJP प्रत्याशी ने रचा इतिहास, बेटे को हराने के बाद पिता को दी मात

In-this-constituency-of-MP-BJP-candidate-created-history-Father-defeats-after-defeating-son

रतलाम/झाबुआ । लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है और एमपी में बीजेपी ने 29  में से 28  सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है।मोदी की जादू लोगों के सिर चढकर ऐसा बोला कि राजा-महाराजाओं के किले भी ध्वस्त हो गए और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा । भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया हार गए। कांग्रेस के खाते में केवल छिंदवाड़ा सीट गई जहां सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की। वही रतलाम लोकसभा सीट पर तो बीजेपी प्रत्याशी जीएस डामोर ने इतिहास ही रच दिया। विधानसभा में  कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को हराने के बाद लोकसभा में पिता को मात दे दी।

डामोर वर्तमान में झाबुआ से विधायक है। इससे पहले वे भोपाल में पीएचई में नौकरी करते थे और रिटायर्ड होने के बाद राजनीति में आए। खास बात ये है कि डामाोर ने कांतिलाल भूरिया को बड़े अंतर से हराया है।कहा ये जा रहा था कि इस बार कांतिलाल भूरिया अपने बेटे की हार का बदला डामोर से लेंगे, लेकिन ये हो नहीं सका। भूरिया के गढ़ में ही डामोर ने शिकस्त दे दी। रतलाम लोकसभा सीट कांग्रेस की गढ़ रही है और इस गढ़ में कांग्रेस को पछाड़ना डामोर के पास बडी चुनौती थी, बावजूद इसेक वे पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे और विजय हासिल की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News