“बिचौलियों के हमदर्द हैं राकेश टिकैत, मध्यप्रदेश में नहीं उनका कोई वर्चस्व” – कृषि मंत्री कमल पटेल

जबलपुर, संदीप कुमार। “गाय भारत की जीवनदायनी है। गाय को पालने से जैविक खेती होती है। आज समय की आवश्यकता भी है कि गाय को पाला जाए जिससे मिलने वाले गोबर से मिलावट युक्त खेती न करके जैविक खेती होगी, पर गाय को पालने किसी को बाध्य न किया जाए” यह कहना है मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का। कृषि मंत्री ने मध्यप्रदेश में घटते सोयाबीन के रकबे पर भी चिंता जाहिर की है।

ये भी देखें- सीएम शिवराज सिंह चौहान का स्वास्थ्य खराब, सारे कार्यक्रम किए रद्द


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar