25-26 अगस्त को कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण, सीएम ने की घोषणा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में दो दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान (covid 19 vaccination maha abhiyan) का द्वितीय चरण 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जाएगा। बुधवार को सीएम हाउस में वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा बैठक में ये घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने की। उन्होने कहा कि महाअभियान प्रदेश के सभी जिलों में संचालित होगा। इसके लिए अभियान को तीव्र किया जाएगा। वृहद जन-जागृति के उद्देश्य से विभिन्न मीडिया के माध्यम से टीकों के लाभ, द्वितीय डोज़ की अनिवार्यता एवं उपयोगिता का संदेश प्रचार-प्रसार विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

सिंधिया ने क्यों लगाया हर हर महादेव का नारा! क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।