सिंधिया के खिलाफ बीजेपी ने नहीं किया तूफानी प्रचार, फिर भी मिली हार

-BJP-has-not-done-stormy-campaign-against-Scindia--

भोपाल। देश की राजनीति में हमेशा से दबदबा कायम रखने वाले सिंधिया राजपरिवार की हार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। क्योंकि गुना संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने चुनाव की सिर्फ खानापूर्ति की थी। जबकि भोपाल, समेत अन्य सीटों पर भाजपा ने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन गुना में भाजपा का चुनाव प्रचार सिंधिया के चुनाव प्रचार की अपेक्षा बहुत कम था। चुनाव प्रचार के लिए मोदी या शाह की सभा नहीं की गई। इसके बावजूद भी जनता ने मोदी लहर में सिंधिया को हरा दिया। इस फैसले से भाजपा भी हैरान है। 

गुना संसदीय क्षेत्र में भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभाएं की थी। पिछले च��नाव में जहां प्रधानमंत्री मोदी ने गुना संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा ली थी, लेकिन इस बार भाजपा ने गुना संसदीय सीट को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। विधानसभा एवं विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने जिस तरह से चुनाव प्रचार किया, उसके मुकाबत लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गुना सीट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। यहां सिर्फ चुनावी सभाओं के अलावा प्रत्याशी केपी यादव स्थानीय नेताओं के साथ अकेले घूमे। शिवपुरी जिले में केपी यादव की ज्यादा पहचान नहीं है। न ही वे ज्यादा चर्चित नेता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News