बसपा विधायक का बड़ा आरोप- सरकार गिराने BJP दे रही 50-60 करोड़ के ऑफर

bsp-mla-ramabai-alleges-bjp-offering-rs-50-60-crore-and-minister-post-per-mla

भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार की स्थिरता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लग रहे हैं।अब कमलनाथ के मंत्री के बाद बीएसपी की तेज़ तर्रार विधायक रमाबाई ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। रामबाई का कहना है कि बीजेपी लगातार विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।  मुझे भी मंत्री पद और रुपये देने की पेशकश की गई थी लेकिन मैंने मना कर दिया। रामबाई के आरोप के बाद एक बार फिर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है, चुंकी एक दिन पहले ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों ने सरकार को पांच साल का समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया था। इससे पहले कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रदुम्न सिंह ने 25 से 50  करोड़ के पेशकश करने का आरोप लगाया था।

दरअसल, आज एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि बीजेपी हर विधायक को ऑफर कर रही हैं, लेकिन कोई मूर्ख ही होगा जो उनकी बातों में आएगा। मेरे पास भी एक फोन आया था। उन्होंने मुझे मंत्री पद और पैसे दोनों की बात की। उन्होंने 50-60 करोड़ रुपए देने की बात की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से हर रोज उन्हें प्रलोभन मिल रहे रहे हैं। दिन में कम से कम दो से तीन बार बीजेपी की तरफ से कॉल आ रहे हैं। इतना ही नहीं लगातार आ रहे कॉल से परेशान होकर विधायक रामबाई ने आ रहे नंबर को ब्लॉक भी कर दिया।रामबाई ने यहां तक बताया कि मेरे बेटे का दिल्ली में इलाज चल रहा है। उस दौरान भी एक बड़े नेता वहां पर भी आफर लेकर पहुंच गए थे। हालाँकि उन्होंने उन नेताओं के नामों का खुलासा नहीं किया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News