Bank Holidays 2021: सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरुरी काम

bank holiday in august 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  बैंकिंग सेवा (banking service) से जुड़े कोई कार्य प्रभावित ना हो, इसके लिए बैंक (bank) हर महीने की छुट्टी (Bank Holidays 2021) की घोषणा पूर्व में ही कर देते हैं। अगस्त (august) महीने के आखिरी सप्ताह में 6 दिनों तक बैंक को बंद रखा जाएगा। इसके अलावा अगले महीने September में भी 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकिंग से जुड़े लोगों को सलाह दी जाती है कि इन पूर्व अनुमानों को देखते हुए बैंक से जुड़े अपने कार्य को समय से पूर्व निपटा लें।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) चालू वर्ष के प्रत्येक महीने के लिए बैंक अवकाश की सूची जारी करता है। चूंकि अगस्त समाप्त होने वाला है, इस महीने बैंक छुट्टियों की सूची और सितंबर में आने वाले महीने की सूची है। लिस्ट के मुताबिक अगस्त में कुल 4 दिन और सितंबर 2021 में 7 दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi