Transfer : सिफारिश लेकर पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी, मंत्री की दो टूक- नहीं निरस्त होंगे तबादले

Kashish Trivedi
Published on -
transfer

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में आए दिन तबादले (transfer) को लेकर पेंच फंसता जा रहा है। शिवराज सरकार (shivraj government) ने रोक हटा दी है। प्रदेश में 31 अगस्त तक तबादले (transfer) हो सकेंगे। इसी बीच सहकारिता विभाग (cooperative Department) ने इंदौर के 11 सहकारिता निरीक्षक और अधिकारियों के तबादले किए थे। जिसके लिए अधिकारी कर्मचारी तबादले निरस्त (transfer canceled) कराने की सिफारिश लगा रहे हैं।

सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया (arvind Singh bhadauria) ने ट्रांसफर निरस्त करने से साफ इनकार कर दिया। बीते दिनों सहकारिता विभाग में हुए तबादले को रद्द कराने अधिकारी और कर्मचारी राजधानी पहुंचे थे। जिसके बाद मंत्री ने उनसे मुलाकात के बाद स्पष्ट तौर पर तबादला निरस्त नहीं किए जाने की बात कही है। मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि जिन को तबादला जहां दिए गए हैं। उनको वही जाना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi