केंद्रीय मंत्री तोमर – जोशी पहुंचे अहमदाबाद, आज मिल सकता है गुजरात को नया मुख्यमंत्री

अहमदाबाद, डेस्क रिपोर्ट।  विजय रुपाणी (Vijay Rupani) द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री  (Gujrat CM) पद से इस्तीफा देने के बाद किसके सिर ये ताज सजेगा इसका फैसला आज हो जाने की उम्मीद है।  आज रविवार को तीन बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें नए नेता का नाम तय होगा।  इस बैठक में शामिल होने  के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) की नियुक्त किया गया है। दोनों नेता अहमदाबाद पहुँच गए हैं।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी के अहमदाबाद पहुँचने पर भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। बताया जा रहा है कि  विधायक दल की बैठक दोपहर तीन बजे होगी इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी के अलावा पार्टी महासचिव तरुण चुग भी शामिल होंगे।  पार्टी के तीनों बड़े नेता विधायकों से बात कर नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....