17 सितंबर को होगा वैक्सीनेशन महाअभियान, शिवपुरी कलेक्टर ने अभियान को सफल बनाने की अपील की

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। पूरे मप्र (MP) के साथ ही शिवपुरी जिले (Shivpuri District) में भी 17 सितंबर को टीकाकरण महाअभियान ( MP Vaccination Mahaabhiyan 2) चलाया जाएगा। कोरोना (corona) से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) जरूरी है। इसलिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। वहीं इस महाअभियान को लेकर जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। साथ ही निर्देश दिए हैं कि अभी से पूरी टीम सक्रिय रहे और अभियान को सफल बनाएं।

यह भी पढ़ें…Ujjain : EOW ने स्वास्थ्य विभाग के अकाउंटेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

नज़दीकी केंद्र पर जाकर कराये टीकाकरण
कलेक्टर ने कहा है कि 17 सितंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान सुबह 7 बजे से शुरू होगा। जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवायें। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन टीम समय पर केंद्र पर पहुंचे। नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं वह अपने क्षेत्र में समय पर पहुंचे और व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस महाअभियान का प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे लोगों को जानकारी मिले।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur