जबलपुर में पॉयलट प्रोजेक्ट ‘ई-मीडिएशन‘ के तहत 482 मामलों की हुई ऑनलाइन मध्यस्थता

जबलपुर, संदीप कुमार। हाई कोर्ट के निर्देश पर मध्यप्रदेश के तीन जिले ग्वालियर (Gwalior) भोपाल (Bhopal) और जबलपुर (Jabalpur) में समा पायलट प्रोजेक्ट (Sama Pilot Project) चलाया जा रहा है। जिस में जबलपुर सबसे आगे है। एसपी के निर्देश पर जिले के 33 थानों में संचालित ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से समा पॉयलट प्रोजेक्ट ‘ई-मीडिएशन‘ चलाया गया जहाँ 482 मामलों की ऑनलाइन मध्यस्थता कराई गई है।

यह भी पढ़ें…कलेक्टर का तालिबानी फरमान, थूकने पर युवक को मिली यह सजा

हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश मोहम्मद रफीक, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर, संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा 10 सितम्बर को शुभारंभ किये गये पायलट प्रोजेक्ट ‘समा’ में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में आज तक जिले के कुल 1901 प्रकरण जिनमें पारिवारिक विवाद, छोटे मोटे झगड़े, पडोसियों के झगड़े, मकान मालिक एवं किरायेदार, संबंधित सामाजिक मामूली झगडों एवं व्यापार से संबंधित विवाद, तनावपूर्ण एवं रिश्तों से खटास से उत्पन्न होने वाले मामलों को इस प्रोजेक्ट के माध्यम से निपटाया गया है। इसमें जिले के 33 थानों मे संचालित ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की मेहनत अहम रही जिन्होंने ऑनलाईन मध्यस्थता के माध्य्म से इसे निपटाया, अभी तक 218 पारिवारिक विवाद, 78 पड़ोसियों से संबंधित विवाद तथा 186 ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से संबंधित विवाद में समझौता करवाया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur