सिंगरौली में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, खराब सड़के और तेज रफ्तार बन रही मौत की वजह

सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। मध्यप्रदेश के दिल की धड़कन कहे जाने वाली सिंगरौली जिले में हादसों का कहर लगातार जारी है,आज एक बार फिर सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना अंतर्गत खुटार चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाली कालरूपी ट्रेलर ने एक साईकिल सवार को अपने टायरों के नीचे रौंद डाला जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।एक बार फिर एक घर का चिराग बुझ गया,किसी की गोद सुनी तो किसी का मांग उजड़ गया तो किसी के सर से बाप का साया हट गया।

MP News: CM Shivraj सोमवार को प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, खाते में भेजी जाएगी राशि

प्रशासन या ट्रेलर ड्राइवरों के लिए ये आम बात होगी क्योकि इस तरफ की घटनाएं सिंगरौली जिले में देखने और सुनने को मिलती है।अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा जिले में लोगो के घर का चिराग बुझाने का काम एस्सार कंपनी के ऊपर जाता है क्योकि एस्सार कंपनी में कोयला बाईपास सड़क न होने के कारण आम सड़क से होकर जाता है और इन ट्रेलर हाइवा की रफ्तार इतनी तेज होती है की न जाने कितने लोग इस तेज रफ्तार का शिकार हो चुके हैं।घटना स्थल पर सैकड़ो की तादात में आम जनता के द्वारा रास्ता जाम कर कार्यवाही की मांग की जा रही थी वही पुलिस प्रशासन भी काफी संख्या में घटनास्थल पर मौजूद रहा।मृतक बैढ़न थाना अंर्तगत खुटार चौकी क्षेत्र हर्दी का रहने वाला था जिसका नाम भोला प्रसाद केवट था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur