मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें तेज, दिल्ली में हुई लॉबिंग शुरू

मुख्यमंत्री

जयपुर डेस्क रिपोर्ट। पंजाब (Punjab Politics) के बाद अब राजस्थान (Rajasthan Politics) में भी मुख्यमंत्री बदलने की कवायद तेज होने की सुगबुगाहट है। मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार सचिन पायलट पिछले 3 दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हैं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के कई आला नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। लगता है कांग्रेस (Congress) भी अब बीजेपी की राह पर चल पड़ी है। पिछले 6 महीने में जहां बीजेपी चार मुख्यमंत्री बदल चुकी है, वहीं पंजाब में अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना कर कांग्रेस ने भी बदलाव कर दिया है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो अब बारी राजस्थान और उसके बाद छत्तीसगढ़ की है।

MP News: 3 पंचायत सचिव और एक उपयंत्री निलंबित, रोजगार सहायक समेत 5 को नोटिस

दरअसल राजस्थान में मुख्यमंत्री पद (Rajasthan Chief Minister) के प्रबल दावेदार सचिन पायलट (Sachin Pilot) ताल ठोक कर मैदान में है और शुक्रवार से दिल्ली में उन्होंने राहुल गांधी(Rahul Gandhi)- प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ-साथ कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात की है। संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपालन और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन राजस्थान की राजनीति को लेकर कई चर्चाएं कर चुके हैं। 1 अक्टूबर को मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) जयपुर जा रहे हैं जहां वह मंत्री-विधायकों की बैठक लेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)