कांग्रेस पर Narottam का तंज- इधर से कन्हैया-जिग्नेश को डाला, उधर सिद्धू-अमरिंदर निकल गए…

mp narottam mishra

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट देश में इन दिनों कांग्रेस (congress) की स्थिति चरमरा गई है। कांग्रेस शासित पंजाब (punjab), राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लगातार सुता उलटफेर की खबर देखने को मिल रही है। इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता द्वारा लगातार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन पार्टी द्वारा इसका खुलकर विरोध किया जा रहा है। जिस पर अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र (nnarottam mishra) ने बड़ा तंज कसा है। नरोत्तम मिश्र ने कहा कि उन्होंने इधर से कन्हैया और जिग्नेश को डाला, उधर सिद्धू और अमरिंदर जी निकल गए।

राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर तंज कसते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पंजाब भी दिख रही। राजस्थान में भी दिखाई दे रही और छत्तीसगढ़ में भी दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ के 15 विधायक रवाना हो चुके हैं। राजस्थान की स्थिति संभालने के लिए दिग्विजय सिंह जी भेजे गए हैं। पंजाब में अमरिंदर सिंह और सिद्धू को आप देख ही रहे हैं। वो राहुल गांधी जी पहले कहते थे ना कि इधर से आलू डालो उधर से सोना निकलता है तो पंजाब मे उन्होंने इधर से कन्हैया और जिग्नेश को डाला, उधर सिद्धू और अमरिंदर जी निकल गए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi