रद्दी गोदाम में भीषण आग,12 गाड़ियों ने पाया काबू, 25 लाख से अधिक का नुकसान

Fire-in-Junkyard-in-gwalior-over-25-lakh-loss

ग्वालियर । तेज गर्मी के चलते शहर में आग लगने की घटनाएँ बढ़ रहीं हैं।  आज सुबह फिर अग्निकांड की एक बड़ी घटना हुई । श���र  के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक रद्दी गोदाम में सुबह भीषण आग लग गई जिससे उसमें रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया खबर मिलने पर फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए लेकिन करीब एक दर्जन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । गोदाम मालिक ने करीब 25 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान व्यक्त किया है। आग कैसे लगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है।

ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग नम्बर 6 में राजू गुप्ता का गत्ते और कागज का गौदाम है सुबह साढ़े छह बजे के करीब आसपास के लोगों ने गोदाम से अचानक आग सुलगते देखी जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक  देखते देखते आग ने भीषण रूप ले लिया, वहां के चौकीदार और अन्य लोगों ने फायर ब्रिगेड औऱ गोदाम मालिक को खबर की। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अमले ने आग को बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी आग बुझाने के दौरान फायर कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी । आग बुझाने के लिए थ्री डी मशीन का भी उपयोग करना पड़ा। गोदाम ज्वलनशील रद्दी कागज और पुट्ठे गत्ते से ठसाठस भरा हुआ था। गोदाम बड़े क्षेत्रफल में था रद्दी बाहर भी पड़ी थी।  विकराल होती आग को देखते हुए एक एक कर 12 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।  गोदाम मालिक के भाई के मुताबिक नुकसान का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है फिर भी 25 लाख से अधिक का नुकसान संभावित है । फिलहाल आग कैसे लगी इसका पता नही चला हैं लेकिन फायर ब्रिगेड के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि बिजली के शार्ट सर्किट से यह आग लगी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News