यहां पुलिस ने पकड़ा सवा करोड़ का क्रिकेट का सट्टा, हाईटेक तरीके से चलता था खेल

Avatar
Published on -
police-caught-cricket-satta-in-rajgadh

राजगढ़| मनीष सोनी| आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होते ही सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं और प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर सट्टे के खिलाफ कार्रवाई में बड़े खुलासे हो रहे हैं| अब एक और बड़ा खुलासा राजगढ़ जिले में हुआ है| जहां हाईटेक सट्टा पकड़ा गया है| पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सवा करोड़ के लेन-देन का हिसाब और कारोबार में उपयोग किए जा रहे मोबाइल एवं लेपटॉप बरामद किये हैं। यह सभी आरोपी मोबाइल ऐप के माध्यम से इस कारोबार को कर रहे थे। रुपयों का लेन-देन भी ऑनलाइन हो रहा था। पुलिस विभिन्न बैंकों से डिटेल लेने में जुटी है।  

क्रिकेट के सटोरिए हाईटेक तरीके से सट्टा के व्यापार को संचालित करते हैं, इन पर पुलिस भी आसानी से हाथ नहीं डाल सकती। राजगढ़ पुलिस अधीक्षक को भी इस तरह की शिकायत मिल रही थी, शिकायतों को देखते हुए उन्होंने एक टीम गठित की और साइबर सेल की मदद से हाईटेक सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। राजगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के लसू‍डलिया रामनाथ में अवैध रूप से सट्टा का कारोबार कर रहे 05 लोगों को धरदबोचा है | उन्होंने बताया कि पकडे गये आरोपी करीब सवा करोड से भी ज्यादा के लेन देन का सट्टा संचालित करते पकडाए हैं।  कुरावर के लसूडलिया रामनाथ में मुखबिर के बताए स्था्न पर पहुंचकर पुलिस ने दबिश दी जहां कृपाल खाती सहित 04 अन्य लोग मोबाईल एवं लैपटॉप के साथ क्रिकेट विश्वकप के मैच पर हार जीत का दांव लगाकर सट्टा का कारोबार कर रहे थे | जिन्हें पुलिस बल की मदद से पकडा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News