प्रदेश में जल्द होगी पटवारियों की भर्ती, लैपटॉप भी देगी सरकार

Will-soon-be-recruitment-of-patwaris

भोपाल। प्रदेश में राजस्व प्रकरण निपटने में तेजी लाने के लिए जल्द ही पटवारियों की भर्ती की जायेगी, इसकी जानकारी राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बुधवार को पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए दी| राजस्व विभाग के फ़ैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रत्येक हलके पर हमारा पटवारी हो ये हमारी कोशिश है। पहले मध्यप्रदेश में 8400 पटवारियों की भर्ती हुई थी अब हम आगे और पटवारियों की भर्ती करेंगे। 

मंत्री ने लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में बताया कि अब प्रदेश में बिना खसरे के भी एंट्री होगी। निजी एजेंसियों की मदद से सीमाकंन किया जाएगा। डायवर्सन का काम फ्री में किया जाएगा। एक ही आवदेन में रजिस्ट्री के बाद नामांतरण और बंटवारा हो जायेगा। खुद की जमीन पर लगे पेड़ को काटने में हो रही असुविधा को कम करने की कोशिश हमने की है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News