महिला मित्र के साथ पार्टी कर लौट रहा था शिवम, नशे में हुआ हादसे का शिकार: आईजी

IG-bhopal-pree-briefing-on-youth-death-case

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक युवक को पुलिस द्वारा थाने में ले जाकर पीट पीटकर मारने के आरोप लगे हैं। बुधवार सुबह इस मामले के सामने आने के बाद खाकी पर गंभीर आरोप लगने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसकी कई तह खुलते खुलते शाम हो गई। इस मामले में बैरागढ़ थाने के टीआई समेत पांच अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। शाम को इस मामले में आईजी योगेश देशमुख ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। 

मामले की संजीदगी को देखते हुए आईजी योगेश देशमुख ने बुधवार रात को आठ बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक पत्रकारवार्ता को आयोजित किया। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवा-बुधवार की दरमियानी रात को 12:20 बजे बीआरटी कारीडोर में एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। साढ़े बारा बजे प्रधान आरक्षक जुगरू पटेल और गंगा राम डायल 100 से स्पॉट पर पहुंचे। तब मौके पर भारी भीड़ थी और शिवम व गोविंद को घेर रखा था। सब उनके उपर हावी होने पर आमादा थे। जिसकी जानकारी के बाद में आरक्षक अर्जुन एवं महावीर तिवारी भी मौके पर पहुंच गए थे। 12:48 बजे पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची। दोनों का मेडिकल कराया गया। मेडिकल में शिवम के सिर में मामूल��� चोट तथा शराब के नशे में होने की पुष्टी हुई। फिर पुलिस कार्रवाई के लिए दोनों को दोबारा थाने लेकर पहुंची। इस समय 1:48 बजे थे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News