IIT JEE एडवांस रिजल्ट 2021 शुक्रवार को होगा जारी, छात्रों को बेसब्री से इंतजार

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस 2021 का रिजल्ट 15 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर ने 3 अक्टूबर 2021 को JEE एडवांस 2021 एग्जाम आयोजित की थी। आंसर-की 10 अक्टूबर 2021 को जारी की गई थी और छात्रों को ऑब्जेक्शन उठाने का भी मौका दिया गया था।

अब नहीं कर पाएंगे सार्वजनिक हस्तियों को Trolls, Facebook ने की नए नियम की घोषणा

JEE की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन देख सकते है।पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी काउंसलिंग की प्रक्रिया का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। JEE एडवांस 2021 फाइनल आंसर की 15 अक्टूबर को परिणामों के साथ जारी की जाएगी। इसके साथ ही आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे के आस-पास ही शुरू होगा। इसके बाद  IITs और NITs में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होगी, रिजल्ट के अधार पर सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया को 16 अक्टूबर 2021 से शुरू किया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur