सुसाइड मामला, भाजपा नेता सहित 6 पर मामला दर्ज, मौत से पहलें पीड़ित ने बनाया था वीडियो

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के रांझी इलाके में मारपीट के चलते 40 वर्षीय मेडिकल दवा दुकानदार ने सुसाइड कर लिया था, दवा दुकानदार ने मौत को गले लगाने से पहले वीडियो बनाकर फांसी लगा ली थी। उसका पास डेंटल क्लीनिक चलाने वाले संचालक से किराए की दुकान को लेकर विवाद हुआ था। मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला था। इसमें डेंटल संचालक सहित सात लोगों द्वारा परेशान किए जाने की बात लिखी थी। पुलिस ने मामला जांच में लेने के बाद अब डॉ तरनजीत गुजराल, तजिंदर सिंह, भाजपा नेता काके गूमर, ऋषि साहू, उदीप रील सहित ऋषिता साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रेल्वे में 10 वीं पास कैंडिडेट्स के लिए अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, देखिए कैसे मिल सकता है मौका

पुलिस के मुताबिक सौरव का किराए को लेकर मंगलवार को तरनजीत से कुछ विवाद हो गया था। बताते हैं कि सौरभ ने नशे में तरनजीत सिंह को गाली दे दी थी। इस पर तरनजीत सिंह और उनके कुछ परिवार और साथियों ने रात में सौरभ की घर पहुंच कर पिटाई कर दी थी। मारपीट से आहत होकर सौरभ फंदे पर झूल गया। सुसाइड की खबर घरवालों को देर रात में लगी। रांझी पुलिस भी सूचना पर पहुंची। सुबह शव को फंदे से उतार कर पीएम के लिए भिजवाया गया। पुलिस को सौरव की जेब से तरनजीत सिंह गुजराल सहित 7 लोगों के नाम मिले। उसने साफ तौर पर उक्त लोगों के चलते सुसाइड करने की बात लिखी थी। सभी संदेही फरार चल रहे हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur