क्यो भाया कमलनाथ को हमीदिया

reason-behind-cm-choose-hamidia-for-treatment

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ का आपरेशन भोपाल के हमीदिया अस्पताल में किया गया था। उनके इस कदम की देश भर में सराहना की गई कि वीवीआईपी कल्चर को तोड़ते हुए उन्होंने अपने इलाज के लिए राजधानी का सरकारी अस्पताल चुना। बताया जाता 30 साल बाद किसी मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवाया। उनसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अर्जन सिंह यहां अपने इलाज के लिए आए थे। लेकिन इन सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि ऐसी कौन सी व्यवस्था सीएम को सरकारी अस्पताल में ले आई। भोपाल संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने हमीदिया अस्पताल की सूरत बदलने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। यही बड़ी वजह बनी की प्रदेश के मुख्यमंत्री ने देश के बड़े अस्पताल की चौखट के बजाए सरकारी अस्पताल पर इलाज के लिए भरोसा जताया। 

चार माह पहले पदभार सँभालते ही हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं में स्वागत योग्य सुधार किये गए हैं। कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने अस्पताल के साथ साथ गांधी मेडिकल कॉलेज में भी बड़े बदलाव किए हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश की पहली वायरोलॉजी लैब की सौगात अस्पताल को मिली है। यही नहीं, गांधी मेडिकल कॉलेज सालों से पार्किंग कि समस्या से जूझ रहा था। कमिश्रनर ने इस समस्या का भी समाधान मल्टी लेवल पार्किंग बनवाकर कर दिया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News