नए पीसीसी चीफ के ऐलान की अटकलें तेज, चर्चा में यह नाम

speculation-about-the-announcement-of-the-new-PCC-chief-in-madhya-pradesh-

भोपाल| लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव की चर्चा जारों पर है| पार्टी में चिंतन-मंथन, एक दौर की बैठकें हो चुकी हैं| लेकिन नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस पर फैसला नहीं हो पाया| अब एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की अटकलें तेज हो गई हैं| यह अटकलें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की उस टिप्पणी के बाद लगाईं जा रही है, जिसमें राहुल ने कहा था कि मुझे इस बात का दुख है कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्ष ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया। इस बयान के बाद कमलनाथ भी कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद मैंने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की पेशकश की थी| इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वे अलग अलग नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिसमे प्रदेश की कमान किसे सौंपी जाए इस पर भी मंथन हो सकता है| 

दरअसल, विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जब कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया तब भी प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की संभावना थी, लेकिन हाई कमान ने लोकसभा चुनाव तक कमलनाथ को ही यह जिम्मेदारी देने का फैसला रखा| लेकिन छह माह के भीतर ही प्रदेश में परिणाम उलट आये तो संगठन में बदलाव की मांग फूट पड़ी और कई नेता खुलकर प्रदेश अध्यक्ष बदलने की चर्चा करने लगे| हालाँकि कमलनाथ खुद प्रदेश अध्यक्ष नहीं बने रहना चाहते क्यूंकि उनका फोकस सरकार चलाने पर है, दोहरी जिम्मेदारियों के चलते जल्द ही पीसीसी चीफ की कमान किसी अन्य नेता को सौंप सकते हैं| कमलनाथ दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं, जहां वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राहुल गाँधी से इस सम्बन्ध में अंतिम चर्चा कर सकते हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News