झमाझम बारिश से तरबतर हुआ एमपी, अगले 24 घंटों में इन जिलों में अलर्ट

MP-weather-in-next-24-hours

भोपाल। प्रदेश में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में में शनिवार रात से बारिश का दौर जारी है। रविवार सुबह भी कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है।इससे भीषण गर्मी और उमस से झुलस रहे लोगों ने राहत की सांस ली है।वही शनिवार को दिनभर बादल मौजूद रहने और तेज रफ्तार से हवा चलने के कारण दिन का तापमान 34.0 डिग्रीसे. दर्ज किया गया। रविवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्र में अगले दो दिन के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई । 

विभाग की माने तो बीते 24 घंटों में रायसेन में 120.0 भोपाल 52.0 गुना 05.0 धार 50. शाजापुर 61.0 इंदौर 23.0, होशंगाबाद 15.0 बैतूल 02.0, सागर 28.00, दमोह 09.0, जबलपुर 06.0 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। विभाग के अनुसार, आने वाले दिनो में बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को आगे बढ़ना शुरू कर देगा। इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम इलाकों में अच्छी बरसात होने की उम्मीद है। इस सिस्टम से मानसून को अच्छी ऊर्जा मिलेगी। इससे मानसून प्रदेश के बाकी रहे हिस्से को भी कवर कर लेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News