इंदौर : फिर से आया निगम कर्मचारियों का अमानवीय चेहरा सामने, रेहड़ीवाले का सामान सड़क पर फेंका, वीडियो वायरल।

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश की इंदौर नगर निगम पांच दफा स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन का तमगा लगवा चुकी है ऐसे में निगम की वाहवाही भी हो रही है लेकिन निगम कर्मचारियों के अमानवीय हरकतों के चलते निगम को शर्मसार भी होना पड़ता है। जहां पहले बुजुर्गों को शहर से बाहर फेंकने, बच्चे के अंडे के ठेले को पलटा देने सहित अन्य कर्मकांड सामने आए थे। वही ताजा मामले में निगम ने रिमूवल कार्रवाई के दौरान एक युवक की फुटपाथ पर लगी दुकान को सड़क पर फेंक दिया। अब सोशल मीडिया पर इस विवाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े…EV : कार खरीदने से पहले ये जरूर जान लें, भारत में क्यों धमाल मचा रही हैं बिना पेट्रोल के चलने वाली ये कारें!


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”