CCI ने दिया अमेजन को बड़ा झटका, डील टाली, लगाया 202 करोड़ का जुर्माना

Amazon

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। टॉप ऑनलाइन रिटेल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को तगड़ा झटका लगा हैं। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI ने शुक्रवार को अमेजन की फ्यूचर ग्रुप के साथ हुई डील पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं सीसीआई ने तथ्यों को छुपाने के लिए अमेजन पर 202 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही अमेजन को 60 दिनों के अंदर यह जुर्माना व नया फॉर्म सीसीआई को भरकर देना होगा।

यह भी पढ़े…फिर UP की धान जप्त, समर्थन मूल्य पर आई थी तुलने


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”