बालाघाट : लांजी पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट, सुनील कोरे। सूचना का अधिकार और सीएम हेल्पलाईन में लोगों की शिकायत करने वाले सतीश शेंडे की हत्या, उसके अपने कार्यो की वजह से हुई थी। गरीबी रेखा का राशन कार्ड कटवाने के विवाद में हितग्राही द्वारा सुनियोचित तरीके से 4 दिसंबर को बस में ले-जाकर उसकी हत्या कर दुल्हापुर में उसके शव को फेंक दिया था। जिसका शव पुलिस ने 8 दिसंबर को खेत से बरामद किया था। खराब हालत में बरामद सतीश के शव पर घसीटे जाने और सिर पर चोटों के निशान के आधार पर लांजी पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छिपाने के तहत अपराध दर्ज कर लिया था। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अंधे-हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े…सुप्रीम कोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई के लिए जारी किया नोटिफिकेशन


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”