शिवपुरी : बहुत जल्द प्रारंभ होगी टाइगर सफारी – सांसद डॉ केपी यादव

kp yadav

शिवपुरी, मोनू प्रधान। पिछले एक दशक से भी लंबे समय में माधव नेशनल पार्क के लिए टाइगर कागजों में दहाड़ रहा था। तमाम पत्राचार, दावे और योजनाओं इसके लिए बनाई गई, लेकिन जमीन पर कुछ खास असर दिखाई नहीं दे रहा था। गुना-शिवपुरी-अशोकनगर क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव ने निर्वाचित होने के बाद से ही क्षेत्रवासियों की मांग व पर्यटन नगरी के रूप में सुविख्यात शिवपुरी में पर्यटन के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माधव राष्ट्रीय वन उद्यान के विकास के लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक तथा संसद भवन में भी लोकसभा सत्र के दौरान अपनी मांग रखी।

यह भी पढ़े…प्रेमी युगल ने खाया जहर, दोनो की मौत, हाल ही में प्रेमिका NEET में हुई थी सिलेक्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”