नियुक्ति के लिए भटक रहे चयनित सहायक प्राध्यापक, न गुजारिश काम आ रही, न सिफारिश

Teachers-are-facing-problem-for-not-getting-apointment

भोपाल । दो साल पहले विधिवत प्रक्रिया से चुने गए सहायक प्राध्यापकों के सामने अब भी नियुक्ति का संकट बना हुआ है। नेताओं के सामने गुजारिश करने से लेकर मंत्रियों-विधायकों की सिफारिश भी इन लोगों की समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है। मामले को लेकर अदालत के दिए हुए आदेश को भी विभाग ने कोने में पटक दिया है। एमपी पीएससी परीक्षा के मार्फत प्रदेशभर से चुने गए ढ़ाई हजार से ज्यादा इन सहायक प्राध्यापकों में अधिकांश उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। प्रत्याशा में गुजरते समय ने इन लोगों के भविष्य के सामने प्रश्रचिन्ह लगा दिया है। जिससे उबरने के लिए इन्होंने आंदोलन का सहारा लिया है।

पीएससी चयनित सहायक प्राध्यपक संघ मप्र गुरूवार को अपने हक की लड़ाई लडऩे के लिए राजधानी के शाहजहांनी पार्क में मौजूद है। प्रदेशभर से आए इन युवाओं और युवतियों ने इससे पहले भी नियुक्ति आंदोलन चलाया था, लेकिन आश्वासन का एक टुकड़ा हाथ आया और हालात फिर लटके रहने जैसे बना दिए गए हैं। शांति मार्च से लेकर मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, विधायकों और हर उस चौखट पर यह लोग दस्तक लगा चुके हैं, जहां से इन्हेंं थोड़ी भी राहत की उम्मीद दिखाई दी। राजधानी में किए जा रहे आंदेालन की बागडोर संघ अध्यक्ष डॉ. प्रकाश खातरकर, हरिशंकर कंसाना, प्रवक्ता चौहान आदि ने संभाल रखी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News