Bhind News – दबोह कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगा ताला, इलाज नहीं मिलने से मरीज हो रहे परेशान

भिंड, सचिन शर्मा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बार फिर शिकायत आयी है। इस बार यह शिकायत लहार अनुभाग के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दबोह कसबे से है। विगत 2 माह से छुट्टी पर चल रहे चिकित्सक के आभाव में तकरीबन 56 गावों के मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। प्रसाशनिक दस्तावेज़ के अनुसार दबोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 11 कर्मचारियों में एक चिकित्सक एक कम्पाउण्डर एक एमपीडब्ल्यू, 04 स्टॉप नर्स, एक बार्ड बाय 02 स्वीपर एक डेटा एंट्री ऑपरेटर पदस्थ है।

Morena News : तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, लगी भीषण आग, चालक मौके से फरार

लेकिन आज जब हमारी टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो अस्पताल में ताला लटकता मिला। लोग ओपीडी कक्ष को देखकर बिना ही उपचार के लौट रहे थे। यहाँ हर रोज तकरीबन 100 से अधिक मरीज ओपीडी के लिए पहुँचते हैं। सबसे अधिक मजे की बात यह है कि इस अस्पताल में पदस्त दो कर्मचारीयो के निजी मेडिकल हैं और वह जयादातर सेवाएं वहीँ देते हैं। सूत्रों की माने तो निजी अस्पताल द्वारा शासकीय दवाये भी खपाई जा रही है। यहाँ स्थिति कितनी बद्द्तर है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि यहाँ डिलेवरी बार्ड में एक बर्ष में 06 प्रसूताओं की मौत के मामले सामने आए है। यहां पर एएनएम का पद खाली है और महिलाओं की डिलेवरी स्टॉफ नर्सो के भरोसे हो रही है। यहाँ प्रसव के 04 घण्टे बाद ही मरीजों की छुट्टी कर दी जाती है। जिससे ब्लीडिंग जैसी समस्या होने पर मरीजो की मौत भी हो जाती है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya