चुनाव में बगावत करने वाले कांग्रेस के 100 बागियों को मिली माफी

congress-Forgiveness-rebel-leaders-

भोपाल| विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले कांग्रेस नेताओं को पार्टी ने माफ़ी दे दी है| प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में 125 लोगों के खिलाफ मिली शिकायतों पर विचार किया गया| सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं और कार्यकर्ताओं में से अधिकाँश को पार्टी ने माफ़ी दे दी है| हालांकि इन लोगों से पहले ही सफाई ली जा चुकी है, इनकी सफाई को गंभीरता से लेकर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाएगा| 

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति को मिली शिकायतें विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय की हैं, उस दौरान चुनाव लड़े प्रत्याशियों ने प्रदेश नेतृत्व को पार्टी विरोधी गतिविधियों में काम करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायतें की थी। वहीं जिला कांग्रेस ने भी कुछ शिकायतें की थी| समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता हजारीलाल रघुवंशी है। ये मामले जिला, तहसील और ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों के हैं, जिनके खिलाफ पार्टी प्रदेश कांग्रेस को शिकायतें मिली थी। अनुशासन समिति की बैठक में 125 लोगों के खिलाफ मिली शिकायतों पर विचार किया गया| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News