चाय से जुडे रोचक तथ्य
चाय की खोज 1815 में कुछ अंग्रेज यात्रियों ने की थी।
1834 में भारत के गवर्नर लॉर्ड बेंटिंक ने पूरे भारत में इसको पहुंचाने तथा उसका उत्पादन बढ़ाने के लिए एक समिति का गठन किया था
चाय का उत्पादन चीन और भारत में सबसे ज्यादा होता है
प्रतिदिन 1 कप चाय आपको हृदय रोग, गठिया रोग, यहां तक कि कैंसर से भी बचने में मदद करता है।
असम चाय, दार्जिलिंग चाय, कांगड़ा चाय और नीलगिरि चाय भारत में उगाई जाने वाली चाय की किस्में हैं
भारत में उत्पादित पूरी चाय का लगभग 52%, 652.9 मिलियन किलोग्राम असम राज्य से आता है।
यह भी देखें
सुबह उठ कर क्या करना चाहिए
सुबह उठ कर क्या करना चाहिए