तंदरुस्ती दिलाएगी स्कूलों को अब 5 स्टार रेटिंग

Avatar
Published on -

भोपाल। ‘फिट रहेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया’ अब यह बात शहर के स्कूलों पर भी लागू होने जा रही है। जिस स्कूल के बच्चे और स्टाफ जितना फिट होंगे, स्कूलों को उतने ही अच्छी रेंकिग दी जाएगी। खेल मंत्रालय की तरफ से फिट इंडिया वीक चलाया जा रहा है। इस दौरान स्कूलों को उनके स्टाफ और स्टूडेंटस की तंदरूस्ती यानि फिटनेस क हिसाब से परखा जाएगा और स्कूलों को रेटिंग दी जाएगी। यह रेटिंग 3 स्टार से 5 स्टार के बीच होगी। ‘इंडिया स्रकूल रेटिंग प्रणाली’ के अंतर्गत देश के सभी सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों को इसमें हिस्सा लेना होगा।

सीबीएसई ने इसे लेकर सभी स्कूलों में सर्कुलर भी जारी कर दिए हैं। जिसमें साफ कहा गया है कि फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढाते हुए फिजिकल फिटनेस की पढाई भी अब स्कूलों में होनी चाहिए। पढाई केवल किताबों तक ही सीमित ना हो। इसके लिए प्ररेक्टिकल को ज्यादा महत्वता दी जानी चाहिए। बता दें कि सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक फिट इंडिया स्टार हासिल करने की प्रकिया से जुडना अनिवार्य़ है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News