एवरेस्ट के आकार से भी का दोगुना धूमकेतु बढ़ रहा पृथ्वी की ओर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक ब्रह्मांड कई चीजों का संयुक्त मिश्रण है। इसमें ग्रह, आकाशगंगा, तारे, उपग्रह, क्षुद्रग्रह (asteroids), ब्लैक होल आदि शामिल हैं। वास्तव में ब्रह्मांड अभी भी एक रहस्य है क्योंकि हमारे वैज्ञानिक अभी भी इससे कुछ नया खोजने की तलाश में रहते हैं। वैज्ञानिकों के साथ ही नहीं बल्कि कभी कभार रात में हमें भीआकाश में कुछ अनोखी घटनाए दिख जाती है। ‘गिरता हुआ तारा’ उनमें से एक है, लेकिन क्या हम वास्तव में जानते हैं कि यह तारा ही है क्योंकि हम पहले ही इस बात का खंडन यह कहकर कर चुके है कि ब्रह्मांड कई चीजों का मिश्रण है? यह क्षुद्रग्रह (asteroid) या धूमकेतु (comet) भी हो सकता है!

आपको बता दे, रात में हम जो गिरते हुए तारे को देखते है वो असल में क्षुद्रग्रह (asteroid) या धूमकेतु (comet) ही होता है। क्षुद्रग्रह (asteroid) एक सामान्य घटना है, जो आमतौर पर देखी जा सकती है लेकिन लेकिन धूमकेतु कभी-कभार आता है और आपको जानकर यह खुशी होगी कि यह परिदृश्य बहुत जल्द होने वाला है क्योंकि सबसे बड़े ज्ञात धूमकेतु में से एक पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है, जिसका आकर धरती पर मौजूद सबसे बड़ी पहाड़ियों की श्रृंखला माउंट एवेरेस्ट से भी लगभग दोगुना बड़ा है। यह लगभग 14 जुलाई को पृथ्वी के नजदीक से हो कर गुजरेगा।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj