ताबूत में आखिरी कील : शिंदे सरकार ने हासिल किया बहुमत, चार विधायक नहीं डाल पाए वोट

Avatar
Published on -

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र में लगभग दो हफ्तों तक चला सियासी संग्राम आखिरकार अपने अंजाम तक पहुंच ही गया। मुंबई से विधायकों के साथ सूरत और फिर गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मुंबई वापस आकर बीजेपी के समर्थन के साथ कानूनन तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में गद्दी संभाल ली है। 30 जून को महाराष्ट्र के 20वें सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद आज शिंदे के सामने विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने की चुनौती थी, जो उन्होंने बड़ी आसानी से पास कर ली।

विधानसभा में सरकार के पक्ष में कुल 164 वोट पड़े हैं। प्रदेश में कुल 287 विधायक वर्तमान में है और सरकार बनाने के लिए 144 वोटों की जरूरत थी।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj