अतिक्रमणविरोधी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस MLA, बताया “चौथ वसूली का नया कारोबार”

Avatar
Published on -

ग्वालियर।  मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश को माफिया और अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए जारी जिला प्रशासन की कार्रवाई को कांग्रेस के ही विधायक ने गलत ठहराया है । उन्होंने कार्रवाई को चौथ वसूली का नया कारोबार बताया है।

ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह को एक पत्र लिखकर शहर में चल रही अतिक्रमणविरोधी मुहिम को गलत ठहराया है। पत्र में उन्होंने लिखा कि सरकार और मुख्यमंत्री की मंशा बड़े अतिक्रमणकारियों और भू माफिया पर कार्रवाई करने की है लेकिन ग्वालियर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन मध्यमवर्गीय आमजन को परेशान कर रहा है। हमारे पास जो फीड बैक जनता से आ रहे हैं उसके मुताबिक यदि इस तरह की कार्रवाई को रोका नहीं गया तो इसका हमें नगरीय निकाय चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News