जबलपुर: तीसरे दिन कर्फ्यू में 1 से रात 8 बजे तक ढील, इंटरनेट सेवा बहाल

Avatar
Published on -

जबलपुर। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद रविवार को इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. वहीं, पत्थरबाजी और उपद्रव के बाद जबलपुर के 4 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू तीसरे दिन भी जारी है। दरअसल, शुक्रवार (20 दिसंबर) शाम को हुए उपद्रव के बाद जबलपुर में शांति व्यवस्था को कायम रखने पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़े. उपद्रव की घटना के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थी। वहीं चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया था।

उपद्रव के 3 दिन बाद आखिरकार आज कर्फ्यू में ढील दी गई जिसके चलते आम जन आज अपने अपने घरों से बाहर निकले। जिला प्रशासन ने रविवार को  कर्फ्यू में 7 घंटे की ढील दी है। दोपहर 1:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक रविवार को गोहलपुर, कोतवाली, अधारताल और हनुमान ताल में कर्फ्यू में ढील दी गई है। जबलपुर कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि गोहलपुर, हनुमानताल के सम्पूर्ण क्षेत्र जबकि थाना कोतवाली का मिलोनीगंज और अधारताल का मौहरिया, आनंद नगर, अंबेडकर कॉलोनी, निर्भय नगर और कटरा का संपूर्ण क्षेत्र में जनहित की आवश्यकता को देखते हुए छूट दी गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News