पुलिस का तोहफा, गुम हुए मोबाइल पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे

जबलपुर| 

2020 में जबलपुर पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग कर एक बार फि शहर के करीब सौ से ज्यादा लोगो का उनका गुम हुआ मोबाइल वापस कर नए साल का तोहफा दिया है।पुलिस कंट्रोल रूम में आज गुम हुआ मोबाइल फिर से पाकर लोग खुश हो गए।मोबाइल हाथ मे लेते ही कुछ लोगो के चेहरे खिल गए थे तो कुछ लोग एसपी अमित सिंह के साथ सेल्फी ले रहे थे।जबलपुर पुलिस ने बीते ढाई सालो में एक हजार से ज्यादा गुम मोबाइल वापस किए है।आज भी जबलपुर पुलिस ने 122 गुम हुए मोबाइल लोगो को लौटाए है।अपना गुम मोबाइल लेने 70 साल के बुजुर्ग भी पहुँचे थे।एसपी के हाथों अपना मोबाइल पाकर बुजुर्ग खुश हो गए।बुजुर्ग ने एसपी को बताया कि वो सिलाई करते है और अपने बेटे को मोबाइल लेकर दिया था पर उसने गुमा दिया।एसपी अमित सिंह की माने तो मोबाइल सिर्फ बात करने का साधन नही बल्कि उस मोबाइल में उनकी यादे भी कैद रहती है।ऐसे में अगर मोबाइल गुमता है तो आर्थिक छति तो होती है साथ ही मोबाइल मेमोरी में यादगार पल भी लोग सजाकर रखते है और ऐसे में गुम हुआ मोबाइल मिलना बहुत सुखद होता है।हम आपको बता दे कि वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रु.वही वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रु. है और आज 122 गुमें मोबाईल वापस किए गए है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News