पशुधन चोरी के मामलों पर आमने-सामने मंत्री और विधायक

Avatar
Published on -

ग्वालियर । अंचल में पशुधन चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर भाजपा विधायक और पशुपालन मंत्री आमने सामने आ गए हैं। चोरी से नाराज भाजपा विधायक ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर पशु चोर गैंग को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के पशुपालन मंत्री के गांव से ही पशु चोरी हो रहे है ऐसे में जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है। उधर विधायक के आरोपों का जवाब देते हुए पशुपालन मंत्री ने पशुधन चोरी को पुरानी परंपरा बताते हुए कहा कि मुझे पता चला है पशुधन चोरी मामले में भाजपा विधायक का ही हाथ है।

अतिवृष्टि से हुई फसल की बर्बादी झेल चुके ग्वालियर अंचल के किसान की नींद इन दिनों पशु चोर गैंग ने उड़ा रखी है। पशु चोरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो अंचल से लगभग एक करोड़ से अधिक का पशुधन पिछले  कुछ महीनों में चोरी हुआ है। पशु चोरी की बढ़ती वारदातों से नाराज भाजपा विधायक भारत सिंह ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को पत्र लिखकर चोर गैंग को गिरफ्तार करने की मांग की है उनका कहना है कि यदि जल्दी चोर नहीं पकडे गए तो वे आन्दोलन करेंगे।  विधायक भारत सिंह का कहना है कि उनकी विधानसभा ग्वालियर ग्रामीण से ही पिछले कुछ दिनों में 70 – 80  लाख से अधिक का पशुधन चोरी हो चुका है जिसमें भैसों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने आरोप लगाये कि प्रदेश के पशुपालन मंत्री और जिले की भितरवार विधानसभा से विधायक के गांव पार में भी पशुधन की चोरी की वारदातें हुईं हैं। अब कांग्रेस की सरकार में ना तो जनता सुरक्षित है और ना ही पशु सुरक्षित हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News