“क्या लिखूं माँ बस तुम्हे नमन करता हूँ, देख कर हाल वतन का, तुम्हे याद करता हूँ”

Avatar
Published on -

भोपाल| देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आज देश उन्हें याद कर रहा है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर उन्हें याद किया| गांधी परिवार के करीबी कमलनाथ को इंदिरा गांधी अपना तीसरा बेटा मानती थीं | सीएम नाथ ने ट्विटर पर लिखा ‘आपके लिए क्या लिखूं माँ बस तुम्हे नमन करता हूँ, देख कर हाल वतन का, तुम्हे याद करता हूँ।  “इंदिरा माँ को नमन”| 

आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर मुक्यमंत्री कमलनाथ ने भावुक होकर उन्हें याद करते हुए ट्वीट कर लिखा “आपके लिए क्या लिखूं माँ बस तुम्हे नमन करता हूँ, देख कर हाल वतन का, तुम्हे याद करता हूँ। “इंदिरा माँ को नमन”| “इंदिरा माँ ने भारतीय सीमाओं की रक्षा करते हुए वर्ष 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में उसे करारी शिकस्त देते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को आत्म-समर्पण के लिए मजबूर किया। उन्होंने बांग्‍लादेश को आजादी दिलाकर वहाँ लोकतांत्रिक व्यवस्था स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News